सोलर प्लांट से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। चुड़ियाला गांव के सोलर प्लांट से चार दिन पूर्व केबिल चोरी कर लिया गया था। प्लांट के सुरक्षा प्रभारी विश्वास चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने खानपुर तिराहे से दो युवकों को संदिग्ध सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अलग-अलग 200 मीटर केबिल बरामद हुआ । पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने अपना नाम पारुल कुमार, राकेश कुमार निवासी चुड़ियाला बताया। जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह ने बताया कि चोरी के माल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।