सोलानी नदी के पुल पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

रुड़की। लक्सर-रुड़की हाईवे पर सोलानी नदी के पुल के ऊपर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मंगलौर कोतवाली के गांव घोसीपुरा निवासी इस्तकार (27) पुत्र मुस्तफा बाइक पर देहात में फेरी लगाकर परचून का सामान बेचता है। सोमवार सुबह करीब दस बजे वह सामान बेचने निकला था। लंढौरा में कुछ देर सामान बेचने के बाद वह लक्सर की तरफ आ रहा था। सोलानी के पुल पर किसी बड़े वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। राहगीरों ने इसकी सूचना लंढौरा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लंढौरा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल लक्सर कोतवाली का निकला। इसके बाद लक्सर कोतवाली से दारोगा लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। तब तक मृत युवक के परिजन भी वहां आ चुके थे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवा दिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन और उसके चालक की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version