सोलन एसपी ने किया परवाणू टीटीआर चौक का निरीक्षण

आरएनएस सोलन(परवाणू) : परवाणू में बीती शाम को जाम के चलते पर्यटकों को लगभग 2 किलोमीटर लम्बे जाम का सामना करना पड़ा तथा पुलिस को भी जाम को सुचारु करने में घंटों मशक्क्त करनी पड़ी। इस सिलसिले में स्थिति का निरीक्षण के लिए सोलन एसपी अभिषेक यादव सोमवार शाम स्वयं परवाणू के टीटीआर चौक पहुंचे। यहाँ उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से जाम की स्थिति से निपटने के लिए विचार-विमर्श किया तथा कुछ मुख्य कारणों पर बातचीत की। एसपी अभिषेक यादव से बातचीत पर उन्होंने बताया कि रविवार को लगे जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है व हमारा प्रयास है की ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नई रणनीति पर काम किया जाए। अभिषेक ने कहा कि हिमाचल में रोजाना लगभग तीन से चार हजार वाहन प्रवेश करते हैं तथा वीकेंड पर यह संख्या 7 से 8 हजार तक पहुंच जाती है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में हाइवे अथॉरिटी से भी बात की गयी है तथा सनवारा टोल पाल्ज़ा वालों से भी इस बारे में चर्चा हुई है। यादव ने कहा कि फोरलेन का काम अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है तथा वी