सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र में अवसर और करियर विषय पर दी जानकारी

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में डिजिटल वेब एकेडमी द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र में अवसर और करियर विषय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजित किया गया। सेमिनार का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल सक्सेना ने आधुनिक युग में सॉफ्टवेयर का उपयोग बताया एवं यह भी बताया कि सॉफ्टवेयर का उपयोग कर कोई भी कार्य सरलता से कम समय में कैसे पूर्ण किया जा सकता है। संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि कंप्यूटर के इस युग में मनुष्यों तथा मशीनों का अंतःसंबंध वर्तमान समय में प्रासंगिक है तथा हम अपनी अधिकांश दैनिक गतिविधियों के लिए कंप्यूटर तथा इंटरनेट पर निर्भर हैं, ऐसे में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में इस तरह के सेमिनार अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। मुख्य वक्ता डिजिटल वेब एकेडमी के संस्थापक व निदेशक प्रसून सनवाल ने सेमिनार के विषय के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर शिक्षा का युग है ऐसे में इस तरह के सेमिनारों तथा व्याख्यानों से छात्रों के तकनीकी कौशलों का विकास होता है तथा उन्हें करियर के निर्धारण में सहायता मिलती है। कार्यक्रम का संचालन इंजी रवींद्र नाथ पाठक ने किया। सेमिनार में डॉ मनोज कुमार बिष्ट, विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी एवं विभाग के समस्त शिक्षक आदि उपस्थित रहे।