Site icon RNS INDIA NEWS

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक हुआ डाउन, यूजर परेशान

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं। दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स की आईडी अचानक ही ठप हो गई हैं। दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल साइट्स के अचानक बंद होने से सेलिब्रिटी से लेकर रील बनाने वाले आम लोगों में हाहाकार मच गया है। मंगलवार रात करीब 08:52 पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम चलने बंद हो गए। यूजर अपने आप ही फेसबुक से लॉग आउट हो गए। जिसके बाद फेसबुक यूजर एक दूसरे से समस्या का कारण जानने में लग रहे। ऐसा बताया जा रहा है कि फेसबुक की तकनीकी टीम इस समस्या से निपटने में जुटी है। फेसबुक के डाउन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग #facebookdown ट्रेंड कर रहा है तो वहीं मीम्स की बाढ़ आ गई है। इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है। फ़िलहाल इस मामले पर फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है।


Exit mobile version