20/04/2024
सोशल मीडिया पर पोलिंग की वीडियो डालना पड़ा भारी

काशीपुर(आरएनएस)। कुंडा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में एक युवक ने मतदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वीडियो को डिलीट कराया। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी फरमान पुत्र अब्दुल सलाम ने लोकसभा चुनाव में वोट डालते समय अपना एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया। इसके बाद हरकत में आयी कुंडा थाना पुलिस ने फरमान को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि उसके फेसबुक पर एकाउंट पर अपलोड की गई पोस्ट डिलीट करवा दी गई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।