सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)।  एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसकी निजी जीवन की जानकारी को भद्दे-भद्दे कमेंट व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया फेसबुक पर सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द निवासी बृजमोहन पुत्र स्व. यशपाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी सुरेश कुमार पुत्र मंगली सिंह उसकी पत्नी के साथ मिलकर अपनी फेसबुक आईडी से उसकी निजी जीवन की जानकारी को भद्दे-भद्दे कमेंट व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर रहा है। जब उसने फेसबुक आईडी से कमेंट हटाने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करने लगा। 16 जून 2023 को रात्रि करीब 10 बजे आरोपी सुरेश कुमार ने उसके मोबाइल पर धमकी दी कि यदि मेरे और पूनम के बीच आया तो मैं और पूनम तुझे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। इसके बाद पीड़ित ने एक जुलाई 2023 को आईटीआई थाने में शिकायत की।किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद 12 सितंबर 2023 को एसएसपी को डाक से प्रार्थना पत्र भेजा। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मजबूर होकर पीडित ने धारा 156 (3) सीआर पीसी के तहत प्रार्थना पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। कोर्ट के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version