सोशल मीडिया पर फोटो डालने के मामले में दी चेतावनी
काशीपुर(आरएनएस)। नगर के एक स्कूल की शिक्षिकाओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने और उन पर अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में शुक्रवार को स्कूल प्रबंध समिति ने बैठक की। उसके बाद समिति ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया और 10 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि कार्रवाई न हुई तो कोतवाली में धरना होगा। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रबंधक ने आरोप लगाया कि विद्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि अप्रैल में विद्यालय की पूर्व शिक्षिका के नाम से सोशल मीडिया पर एक आईडी बनाई गई। उसमें शिक्षिका की फोटो को एडिट कर अश्लील तरीके से दिखाया गया। मामले की लिखित शिकायत विद्यालय ने अप्रैल में कर दी थी। तबसे आज तक प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है, फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। समिति के लोगों ने कोतवाली के घेराव की तैयारी की थी। सूचना पर कोतवाल नरेश चौहान टीम के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रबंध समिति और शिक्षिकाओं से बात की। शिक्षिकाओं ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। कोतवाल नरेश चौहान ने भरोसा दिलाया कि जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी।