स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 2251 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश
रुद्रपुर(आरएनएस)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कुल 2251 प्रवेशार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ डीसी पंत ने बताया कि महाविद्यालय में स्वीकृत मानक के अनुसार 2024-25 के लिए बीए प्रथम सेमेस्टर में 1459, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 440, बीएससी बायो ग्रुप में 176, बीएससी मैथ्स ग्रुप में 176, बीबीए प्रथम सेमेस्टर में 66 छात्र छात्राओं का प्रवेश हो सकेगा।प्रवेश में 19 प्रतिशत सीट एससी, 4 प्रतिशत सीट पर एसटी, 14 प्रतिशत सीट ओबीसी के लिए तथा 10 प्रतिशत सीट ईडब्ल्यूएस यानि कि आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए आरक्षित होगी। प्राचार्य डॉ डीसी पंत ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीएससी, बीकॉम तथा बीबीए) की कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 जून 2024 से प्रारंभ हो गई है। मेरिट सूची तैयार कर महाविद्यालय की वेबसाईट https://gpgcrudrapur.in में अपलोड कर दिया गया है। प्रवेशार्थी वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।