स्मार्ट पार्किंग के नाम पर लूट पर लगे रोक: राजकुमार
देहरादून। दून शहर में स्मार्ट पार्किंग के नाम पर जनता और पर्यटकों से लूट नहीं होनी चाहिए। सरकार को तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था पर रोक लगानी चाहिए। पूर्व विधायक राजपुर रोड राजकुमार ने पर्यटन मंत्री को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से यह बात कही है। साथ ही व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने बताया कि देहरादून नगर के रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, तहसील चौक, पटेल पार्क, घंटाघर, चकराता रोड, कुमार स्वीट शॉप, गांधी पार्क, सेंट जोसेफ एकेडमी, दिलाराम बाजार, राजपुर, जाखन में सड़कों पर जगह- जगह पार्किंग स्पॉट बनाकर अनुबंधित कंपनियां पार्किंग के नाम मनमाना शुल्क वसूल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पार्किंग व्यवस्था निशुल्क होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिला। उन्होंने पर्यटन मंत्री से पार्किंग शुल्क माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम से पहले भी कई बार पार्किंग शुल्क कम करने की मांग की गई है। लेकिन निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।