स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की निगरानी को तैयार हुआ सिस्टम

देहरादून(आरएनएस)।  ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की नियमित निगरानी होगी। इसके लिए ऊर्जा निगम मुख्यालय में प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी के नए भवन का एमडी अनिल कुमार ने उद्घाटन किया।  एमडी यूपीसीएल ने भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर योजना राज्य के पॉवर सेक्टर में किसी क्रांति से कम साबित नहीं होगी। इससे लाइन लॉस न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं को इससे खासा लाभ मिलेगा। मीटर, बिल से जुड़ी विसंगतियां, गड़बड़ियों पर पूरी तरह विराम लगेगा। इस योजना के तहत जल्द स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम शुरू किया जा रहा है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कुल 16 लाख के करीब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एमडी यूपीसीएल ने चार धाम यात्रा रूट पर विषम परिस्थितियों में काम करने वाले इंजीनियरों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया। कहा कि ऊर्जा निगम के अफसर, कर्मचारियों ने हर मुश्किल परिस्थिति में खुद को साबित किया है। राज्य के पॉवर सप्लाई सिस्टम को बेहतर बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है। इस अवसर पर निदेशक मदनराम आर्य, महाप्रबंधक कमल शर्मा, मुख्य अभियंता एसके टम्टा, आरजे मलिक आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..