स्मैक तस्करी के दो मामलों में बागेश्वर पुलिस ने 14.88 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में दिनांक 27-02-2021 को डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग ड्यूटी के दौरान बिलौना पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति मनोज सिंह घनोला पुत्र श्री नंदन सिंह निवासी- बिलौना, बागेश्वर उम्र- 25 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा 2.59 अवैध स्मैक की तस्करी कर रहे आरोपी मनोज सिंह उपरोक्त को मय माल के गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसके अतिरिक्त वहीं दिनांकः 27-02-2021 को उ0नि0 पंकज जोशी थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान पेट्रोल पम्प ग्राम पुरडा के पास संदिग्ध व्यक्ति मोहित कनोली उर्फ एम0के पुत्र स्व0 मनोज सिंह निवासी- नान कन्यलीकोट उम्र- 19 वर्ष (6.22 ग्राम) व नीरज सिंह हरड़िया पुत्र पृथ्वीराज सिंह निवासी- कठायतबाड़ा, बागेश्वर उम्र- 22 वर्ष (6.07 ग्राम) को चैक किये जाने जाने पर उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से कुल 12.29 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। उक्त आरोपियों को थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा गिरफ्तार कर एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली बागेश्वर एवं थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा बरामद कुल स्मैक- 14.88 ग्राम की अनुमानित कीमत लगभग 75,000/- रूपये आंकी गई। उक्त दोनों प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा आज 28 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरूद्ध पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों को उत्साहवर्धन हेतु 2,500/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

कोतवाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी भुवन बोरा, आरक्षी अशोक पंवार, आरक्षी संतोष रौठार, आरक्षी योगेश कुमार तथा थाना बैजनाथ पुलिस टीम उ0नि0 पंकज जोशी थानाध्यक्ष बैजनाथ, आरक्षी कमल चन्द, आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 शामिल रहे।


Exit mobile version