स्मैक सहित मां बेटी गिरफ्तार

हरिद्वार। अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा माया विहार तिराहे के पास चैकिंग के दौरान जगजीतपुर निवासी मां बेटी को अवैध रूप स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया गया। आरोपी महिलाओं के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू व 20 हजार रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। महिलाएं मूल रूप से उ.प्र.के गोण्डा जनपद की रहने वाली हैं तथा वर्तमान में जगजीतपुर स्थित जगजीतपुर की बसन्त विहार कालोनी में किराए के मकान में रहती हैं। पुलिस टीम में एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई सत्येन्द्र नेगी, कांस्टेबल जयपाल सिंह, हरेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा शामिल रहे।