स्मैक कारोबारी के साथ महिला खरीददार गिरफ्तार

रुड़की।  कोतवाली पुलिस की टीम ने रुड़की से स्मैक बेचने आए युवक तथा उसे स्मैक खरीदकर आगे पुड़िया में बेचने वाली लादपुर की महिला को साढ़े दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस मादक द्रव्यों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। गत दिवस मुखबिर ने कोतवाल प्रदीप चौहान को बताया था कि ढंडेरा का युवक लादपुर गांव में स्मैक सप्लाई करने के लिए आ रहा है। इस पर कोतवाल ने एसआई नरेंद्र सिंह तोमर, तनुजा शर्मा, सिपाही सुरेंद्र शर्मा और अरुण कुमार की एक टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम ने लादपुर तिराहे के पास दबिश देकर आरोपी विक्रांत गुजराल पुत्र हरिराम निवासी ग्राम ढंडेरा कोतवाली सिविल लाइंस को 5.67 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया। साथ ही उससे स्मैक खरीद रही महिला अफरोज पत्नी आकिल निवासी लादपुर खुर्द को भी 5.12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक स्कूटी, इलैक्ट्रानिक तराजू और छह हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई। कोतवाली लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version