महिला सैन्यकर्मी के घर घुसकर हमला

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल में एक महिला सैन्यकर्मी के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया गया। पीड़िता सैन्यकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना क्षेत्र के राधाकृष्ण विहार की है। कालोनीवासी कामिनी देवी असम रायफल में राइफल मैन के पद पर तैनात हैं। दीपावली पर अवकाश पर अपने घर आई हुई हैं। दीवाली के दिन उनका दामाद हिमांशु, अपने चचेरे भाई आकाश, सचिन चौधरी के साथ घर पर आया था। मेहमान नवाजी के लिए उनका भतीजा सन्नी बाजार से सामान की खरीदारी करने गया था, जहां से वापस लौटते समय कुछ युवक सरेराह आपस में उलझ रहे थे। भतीजे ने उन्हें समझाना चाहा तो वह उलटा उसी से ही उलझ गए। आरोप है कि गाली गलौज कर भतीजे को बुरी तरह पीटा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version