स्मैक बेचने आए दो पकड़े, 17.26 ग्राम स्मैक बरामद

हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्मैक बेचने आए बाईक सवार दो युवकों को भगत सिंह चौक के समीप से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों मोहित उर्फ काका व गौरव कुमार निवासी पीर वाली गली आर्यनगर ने बताया कि वे स्वयं स्मैक का नशा करते हैं और अन्य नशेडिय़ों को स्मैक बेचते भी हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।