स्मैक और नगदी के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की। कलियर पुलिस ने एक युवक को 4.39 ग्राम स्मैक और 7320 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सोमवार देर शाम को एसआई नरेश कुमार गंगवार टीम के साथ पीपल चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक पुल के पास स्मैक बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुल के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 4.39 ग्राम स्मैक और 7320 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वसीम निवासी पिरान कलियर को स्मैक व नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।


Exit mobile version