स्मैक और अवैध शराब के साथ दो आरोपी धरे

रुड़की।  पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर पूछताछ की गई। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 4.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी शहजान निवासी बेरीजमा थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी बेडपुर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दूसरा आरोपी इकबाल उर्फ भालू निवासी झुग्गी झोपड़ी पिरान कलियर को अवैध 40 पव्वों के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, एसआई नरेश कुमार गंगवार, अवतार सिंह, मोहम्मद हाशिम, सोनू कुमार, अलियास अली, सजंय पाल आदि शामिल रहे।