स्केटर हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड बना चैंपियन

उत्तराखंड ने पंजाब को हरा 4-2 से हराया

देहरादून। उत्तराखंड की टीम मुक्तसर पंजाब में आयोजित बॉल इनलाइन स्केटर हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पंजाब को 4-2 से हराकर विजेता रही। टीम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम ने टीम को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए बधाई दी। उत्तराखंड की टीम के कई खिलाड़ी यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं। टीम के कुछ खिलाडिय़ों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कोच शिवम भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के लिए वशिष्ठ खत्री, अभिमन्यु प्रताप सिंह नेगी गोलकीपर व सार्थक भारद्वाज को चुना गया है। जूनियर वर्ग में आर्यन भारद्वाज कप्तान, अस्तित्व डोभाल, अगस्त्य बिजलवाण, अर्शील खान और अनन्य शर्मा का चयन किया गया है। फोर्स फिटनेस इंडिया एफएफआई देहरादून से पंकज भारद्वाज को टीम इंडिया के फिटनेस कोच के रुप में चुना गया है।