सितारगंज में एक व नानकमत्ता में तीन ईवीएम मशीन बदली गयी

रुद्रपुर। जीआईसी सितारगंज में ईवीएम की खराबी को लेकर फैली अफवाह पर राजनीतिक दलों के समर्थकों में नोकझोंक के दौरान हंगामा हो गया। आरोप था कि वोट डालकर आ रहीं महिलाओं ने उन्हें ईवीएम से आवाज न आने की जानकारी दी है। इसके बाद आरओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट बीसी नैनवाल को मौके पर भेजा, लेकिन ईवीएम सामान्य मिली। वहीं दूसरी ओर सितारगंज के 136 बूथ व नानकमत्ता सीट के 142 बूथों में प्रात: 8 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान जीआईसी सितारगंज में वीपी पैड मशीन बदली गई। जबकि बरा में ईवीएम की खराबी के कारण मशीन बदलनी पड़ी। सितारगंज में प्रात: सात बजे मॉक वोट डाले जाने लगे तो दो बूथों की ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही थी। इन्हें मतदान से पहले बदल दिया गया। जबकि नानकमत्ता सीट पर बूथ 62, 66, 129 में तीन ईवीएम मशीनें बदली गईं। मॉक पोल में तकनीकी खराबी के कारण दो ईवीएम मशीन बदलनी पड़ी। उधर खराब ईवीएम की सूचना पर जीआईसी गेट पर भीड़ का जमवाड़ा हो गया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ का हटाया। राजनीतिक दलों के बस्तों को आयोग के नियमानुसार दूर लगाने के निर्देश दिए। इस पर कार्यकर्ता आमने-सामने हो गये। प्रचार सामग्री को पुलिस ने हटाया।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!