4 साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है : सिसोदिया

सीएम रावत की पहचान जीरो वर्क सीएम के रूप में है

देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिख कर त्रिवेंद्र बनाम केजरीवाल मॉडल पर खुली बहस का निमंत्रण दिया है। सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि चार साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए कोई नया काम नहीं किया है। जिससे त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहचान जीरो वर्क सीएम के रूप में है। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी उपाध्यक्ष रजिया बेग और प्रवक्ता संजय भट्ट, राकेश काला ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पांच कामों पर चर्चा के लिए तीन जनवरी को सिसोदिया देहरादून आएंगे। चार जनवरी को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में खुली बहस के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को निमंत्रण दिया है। छह जनवरी को दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। सिसोदिया ने पत्र में कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार की ओर से उत्तराखंड के लोगों के हित में किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, महिला सुरक्षा आदि कार्य पर खुली चर्चा के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहमत हुए हैं। प्रदेश सरकार ने चार सालों के कार्यकाल में जनहित में कोई नया काम नहीं किया है। जिससे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो वर्क सीएम के रूप में पहचान है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version