यूपी के पत्रकार की निर्मम हत्या के मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)।  प्रेस क्लब खटीमा के पत्रकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप पत्रकार की हत्या मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। सोमवार को दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर क्षेत्र में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की 8 मार्च को निर्मम हत्या कर दी गई थी तब से लेकर आज दिन तक उक्त प्रकरण में कोई भी निष्पक्ष जाँच नहीं हो सकी है जिससे पूरे भारत वर्ष के समस्त पत्रकार संगठनों में शोक की लहर है यदि उक्त प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तत्काल आवश्यक कार्यवाही नही की गई तो समस्त पत्रकार संगठन एक विशाल धरने पर बैठने को मजबूर हो जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी जबकि मृतक पत्रकार के परिवार की जानमाल की सुरक्षा मुहैय्या कराना भी न्यायहित में अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालो में जितेंद्र पारुथी अध्यक्ष, असद जावेद महामंत्री, स्वतंत्र प्रकाश महामंत्री ,केदार सोनकर, हीरा राजपूत, मुस्तकीम मलिक, सुनील सैनी, करन सतवाल, विजय गुप्ता, सूरज गोसाई, नवीन जोशी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version