सिप्टी से लापता बुजुर्ग का शव 11 दिन बाद बरामद हुआ
चम्पावत(आरएनएस)। जिले के सिप्टी न्याय पंचायत क्षेत्र के थालीसीम से लापता बुजुर्ग का रविवार को शव बरामद हुआ है। बुजुर्ग 11 दिन पूर्व घर से लापता हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चम्पावत भेज दिया है। सिप्टी के थालीसीम निवासी 65 वर्षीय अमर राम पुत्र संतोष राम से 11 दिन पूर्व लापता हो गए थे। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि बीते 25 सितम्बर को अमर राम के पुत्र रोहित कुमार ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस बुजुर्ग की तलाश कर रही थी। रविवार को बसान के समीप पेयजल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे मजदूरों ने आसपास बदबू आने पर छानबीन की। इस दौरान झाड़ी में बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। मजदूरों ने इसकी सूचना प्रधान को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए चम्पावत भिजवाया। कोतवाल ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे।