सिपाहियों पर फायरिंग मामले में बदमाश ने तुड़वाई बेल, गया जेल

रुड़की। लक्सर में सिपाहियों पर गोली चलाने वाले मेरठ के गैंग का एक बदमाश पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर बागपत जेल में चला गया। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से मंजूरी लेने की तैयारी में है। मामले में चार आरोपी जेल में हैं, जबकि दो नामजद व दो अज्ञात अभी फरार हैं। 16 अक्तूबर में लक्सर के सिपाही राजेंद्र सिंह व पंचम प्रकाश बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रहे थे। बदमाशों ने उन पर फायर किया था, जिससे दोनो सिपाही घायल हुए थे। घटना के चौथे दिन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सिपाहियों पर फायर करने वाले मेरठ के गैंग के बदमाश शकील व उसके भाई नइम उर्फ मुंशी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस इसी गैंग के मनव्वर उर्फ मोनू और अदनान को भी जेल भेज दिया था। गैंग का सरगना अताउल पुत्र सगीर निवासी रासना थाना रोहटा (मेरठ) व उसी गांव का उसका साथी नौशाद अभी फरार चल रहे थे। गैंग के दो सदस्यों की अभी पहचान भी नहीं हुई है। मामला सिपाहियों पर फायरिंग का होने की वजह से पुलिस अताउल व नौशाद की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। इसी दौरान एक आरोपी नौशाद बागपत (उत्तर प्रदेश) के पुराने मामले में अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। पुलिस अब उसे बागपत जेल से रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विवेचक की तरफ से आरोपी नौशाद की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी जा रही है। अर्जी मंजूर होने पर उसे लक्सर लाकर पूछताछ होगी। बताया कि अताउल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version