सिपाही पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी

रुड़की(आरएनएस)। रायसी चौकी के महाराजपुर कला गांव निवासी मनीष कुमार ने सीओ लक्सर कार्यालय में शिकायत की कि उसे गांव के शिव मंदिर पर भंडारा कराने की तैयारी कर रहा था। तभी गांव का युवक वहां आकर गाली गजौच करने लगा। लोगों ने उसे समझाकर उसको घर भेज दिया। आरोप है कि आरोपी की रायसी चौकी के एक सिपाही से मित्रता है। उसके कहने पर सिपाही आया और मनीष को चौकी ले गया। मनीष के मुताबिक चौकी में सिपाही ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में गांव के लोग आए तो उसे छोड़ा गया। मनीष ने जांच कराकर सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उसने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। सीओ मनोज ठाकुर ने इसकी जानकारी से इंकार किया है।

शेयर करें..