सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए

विकासनगर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य बाजार में सोमवार को वारियर्स गर्ल्स फाउंडेशन की ओर से रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने का संदेश दिया। साथ ही लोगों से बाजार जाने पर घर से कपड़े या जूट का बैग लेकर जाने की अपील की गई। अध्यक्ष रिहाना सिद्दिकी ने व्यापारियों और ग्राहकों को बताया कि प्लास्टिक समाज के लिए घातक है। इसके दुष्प्रभाव के चलते तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं, जिसकी चपेट में आकर मानव और जानवर दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। प्लास्टिक और पॉलिथीन के कारण पानी और हवा में भी जहर घुल रहा है, जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जल, जंगल बचाने के लिए धरती से सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त किया जाना जरूरी है। सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने से ही शुद्ध और स्वस्थ्य वातावरण रखा जा सकता है। लगातार हो रहे शहरीकरण, पॉलीथिन का उपयोग, जल में हो रही अशुद्धता के दुष्प्रभाव नजर आने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि अभी से सावधान हो जाएं और जल, जंगल, जमीन को बचाने की दिशा में प्रयास किए जाएं। फाउंडेशन की सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलिथीन और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और इसके कारण हो रही जानवरों की मौत की विस्तृत जानकारी दी। रैली में प्रीति सैनी, देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, शाकिब, सौरभ, सुरभि, सलमान, पायल, हनी, मोनिका, सपना, अंशुल, मोहसीन, शहनवाज, रीतू आदि शामिल रहे।


Exit mobile version