सिंचाई विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए

हरिद्वार(आरएनएस)।   देवभूमि भैरव सेवा संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने हरिलोक तिराहा सराय रोड पर सिंचाई विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। मंगलवार को चरणजीत पाहवा ने बताया की हरिलोक तिराहे पर सिंचाई विभाग की भूमि पर मंगता हसन नाम के व्यक्ति ने सालों से अवैध कब्जा किया हुआ है। बताया कि इस भूमि पर अवैध धार्मिक स्थल का निर्माण भी किया हुआ है। संगठन ने पूर्व में भूमि से कब्जा हटाने की मांग के साथ हनुमान जयंती के दिन भूमि पर हनुमान मंदिर के निर्माण का ऐलान किया था। मंगलवार को पुलिस, प्रशासन और सिंचाई विभाग ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि दो माह के भीतर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दो महीने के भीतर भूमि कब्जा मुक्त नहीं हुई तो संगठन किसी का आश्वासन न मानकर भूमि पर हनुमान मंदिर का निर्माण करेगा।