सिंचाई नहर प्रदूषित होने से खराब हो गई फसल

ऋषिकेश। डोईवाला के कई क्षेत्रों में सिंचाई करने से किसानों की फसल खराब हो गई है। किसानों ने फसल खराब होने का कारण चीनी मिल से निकल रहे शीरे का सिंचाई नहर में मिलना बताया जा रहा है। उन्होंने मिल अधिकारियों को ज्ञापन सौंप मुआवजे की मांग की। शुक्रवार को डोईवाला के किसानों ने डोईवाला चीनी मिल के सक्षम अधिकारी प्रवीण कुमार पाण्डे को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि खेतों में सिंचाई नहर के पानी में चीनी मिल से निकलने वाला शीरा पहुंच रहा है, जिससे सिंचाई का पानी प्रदूषित हो रहा है। कहा कि कुड़कवाला और हंसुवाला में बीते दिनों गन्ने के खेत में सिंचाई की गई, जिसके दो दिन बाद फसल काली पड़ गई। पड़ताल करने पर पता चला कि सिंचाई के पानी में सुगर मिल से निकलने वाला शीरा पहुंच रहा है, जिससे सारी फसल खराब हो गई। किसानों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर मुआवजा देने की मांग की। सक्षम अधिकारी ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पारमजीत सिंह, जगतार सिंह, नसीबुद्दीन, शहादत अली, बलबीर सिंह, याकूब अली, उमेद बोरा, कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, जितेंद्र कुमार, हरबंश सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version