सिंचाई कर्मचारी संघ ने किया पुनर्गठन का विरोध

देहरादून। सिंचाई कर्मचारी महासंघ ने विभागीय पुनर्गठन में वर्तमान पदों की यथावत रखने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि यदि पुनर्गठन के नाम पर पदों में कटौती की गई तो महासंघ आंदोलन छेड़ देगा। शनिवार को महासंघ अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2016 में सिंचाई का विभागीय पुनर्गठन हो चुका है। पुनर्गठन के चार साल बाद एक बार फिर से पुनर्गठन की तैयारी की जा रही है। इतनी जल्दी पुनर्गठन करना समझ से परे है। यह सीधा सीधा कार्मिकों के पदों में कटौती करने की साजिश भी है। नौटियाल ने कहा कि पदों में कटौती किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी। एक और तो सरकार प्रदेश में रोजगार देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ पदों में कटौती कर आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार के अवसर कम करने की साजिश हो रही हैं। नौटियाल ने सीएम से मांग कि वो आगामी विधानसभा चुनाव और राज्य के बेरोजगार नौजवानों को ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय लें। जल्द ही महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से भी मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। प्रदेश महामंत्री राकेश रावत ने कहा कि यदि पुनर्गठन के नाम पर किसी भी कैडर में पद घटाए गए तो महासंघ आंदोलन का बिगुल फूंक देगा।