सिमलकोट, झर कोठेरा, कोठेरा गांवों में गुलदार का आतंक

पिथौरागढ़(आरएनएस)। कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे सिमलकोट गांव के झरकोठेरा तोक में गुलदार ने बकरी को मार डाला। ग्राम प्रधान सिमलकोट देवेंद्र सिंह भंडारी की मां मोतिमा देवी घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर घास के जंगल में ले गई थी। मोतिमा देवी के चिल्लाने पर गुलदार बकरी को कुछ दूरी पर छोड़कर ओझल हो गया। इससे पूर्व 20 सितंबर को तुनाड़ की एक बालिका को घर के आंगन में गुलदार ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। 22 सितंबर को बेलूरी गांव व खड़कट्टया गांव में भी गुलदार ने बकिरयों को अपना शिकार बनाया था। गुलदार के दिन के समय ही आबादी क्षेत्र में घूमने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक जा रहे हैं वहीं महिलाओं का खेतों में घास काटने व फसल कटाई करना बंद हो गया है। ग्रामीण ईश्वरी सिंह भंडारी , सरपंच पूरन सिंह नेगी, सरपंच जीवन सिंह रावल ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर उक्त गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। इधर वन विभाग के रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि उनके निर्देशन में वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गस्त कर रही है।