
रुड़की(आरएनएस)। सहकारिता विभाग ने घसियारी कल्याणकारी योजना के तहत भगवानपुर के साइलेज प्लांट के लिए मशीन हॉलैंड से मंगाई है। करीब 1.62 करोड़ की लागत की इस मशीन से मक्के का चारा तैयार किया जाएगा। इसे राज्य के सभी जनपदों में सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारिता विभाग के सहायक जिला निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया ने बताया कि प्लांट में तेजी से काम चल रहा है। इस समय शेड डालने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्लांट में चारा तैयार करने के लिए हॉलैंड से मशीन मंगाई गई है। शेड का काम पूरा होने पर यहां मशीन स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के आपदा प्रभावित लक्सर और खानपुर ब्लॉक क्षेत्र के पशुपालकों को बेहद सस्ती दरों पर चारा उपलब्ध कराए जाने की योजना है।
