सिख श्रद्धालु कर रहे अस्थाई पुल का निर्माण

चम्पावत। रीठासाहिब में लधिया नदी में बनाया गया अस्थाई पुल बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद सिख श्रद्धालु पुल के निर्माण में जुटे हैं। पुल बहने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह के नेतृत्व में कार सेवक श्रमदान से नदी में अस्थाई पुल का निर्माण कर रहे हैं। पुल बहने के बाद परेवा, धरसों, बिनवालगाव के ग्रामीणों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी हयात आर्या ने बताया कि नदी में मोटर पुल स्वीकृत है। लेकिन बजट नहीं होने से पुल निर्माण् नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण भुवन, खीमानंद बिनवाल, मदन सिंह, संतोष रसीला, सेत नाथ ने बजट स्वीकृत करने की मांग की है।