
अल्मोड़ा। नगर के जाखनदेवी, पोखरखाली, सांईबाबा कॉलोनी के लोगों ने प्रस्तावित लोअर मालरोड से धारानौला के निकट सिकुड़ा बैंड तक टनल निर्माण का विरोध किया। बुधवार को जाखनदेवी के लोगों ने टनल विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने टनल निर्माण की डीपीआर की प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए इसके निर्माण से क्षेत्र में बने आवासीय भवनों को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि टनल निर्माण से यहां हमारों मकानों को हर समय खतरा बना रहेगा। सरकार को ऐसी विनाशकारी योजना को जल्द से जल्द रोककर यहां के लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने टनल निर्माण शुरू होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। हस्ताक्षर अभियान में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह, मुकेश गुरुरानी, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव चंदन बहुगुणा, चंद्र शेखर तिवारी, हरीश सिंह बिष्ट, केवलानंद जोशी, भैरव चौहान, राजेंद्र सिंह चम्याल, पंकज कनवाल, मनीष तिवारी, मन्नू जोशी, भूपेश तिवारी, भरत सिंह दानू, नरेंद्र बनौला, कमल जिनवाल, विरेंद्र जीना, जुगल पांडे, बहादुर सिंह कोरंगा, गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।