सिद्धारमैया ने भूटान से सुपारी के आयात की अनुमति देने के लिए केंद्र की निंदा की

बेंगलुरु (आरएनएस)।  कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने गुरुवार को केंद्र सरकार के भूटान से हरी सुपारी आयात करने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इस नीति के कारण सुपारी उत्पादकों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। सुपारी उत्पादक पहले से ही फसल और सुपारी के पेड़ों कीटों के हमलों के कारण संकट में हैं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि भूटान से 17,000 मीट्रिक टन कच्चे सुपारी की खरीद के लिए बिना शर्त सहमति देने वाली अधिसूचना महंगी साबित होगी और स्थानीय सुपारी उत्पादकों की आजीविका को प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सुपारी किसान आयात पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र ने अपने ‘एकतरफा और मनमाना दृष्टिकोण’ अपनाया है।


Exit mobile version