17/04/2024
सिडकुल में दस पेटी शराब पकड़ी
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से 10 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि कब्रिस्तान सिडकुल हाईवे के गेट के पास बने टीन के खोखे के पीछे शराब की तस्करी के लिए खड़े आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी आयुष निवासी नयागांव थाना श्रीकोट जिला बिजनौर हाल रावली महदूद सिडकुल के कब्जे से अंग्रेजी शराब की पांच पेटियां बरामद हुई हैं। दूसरी ओर सलेमपुर रोड पर अंग्रेजी शराब आम के बाग में रखी हुई थी। जिसे सप्लाई किया जाना था। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चंदकिराम निवसी रोशनाबाद सलेमपुर थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब की पांच पेटिया बरामद हुई।