मृतक को कागजों में जिंदा दिखा फर्जी बैनामा किया

रुडक़ी। मृत व्यक्ति को कागजातों में जीवित दिखाकर लाखों की जमीन का फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को कश्मीरी मोहल्ला, न्यू आबादी सुजानपुर, पठानकोट पंजाब निवासी संग्राम सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके स्वर्गीय पिता रविंद्र के नाम सरठेडी ताहरपुर भगवानपुर में एक जमीन है। पिता की मृत्यु 10 नवंबर 2018 को हो चुकी थी। आरोपियों ने फर्जी तरीके से 25 जून 2020 को पिता को कागजातों में जीवित दिखाकर महमूद हसन निवासी सफरपुर रुडक़ी के नाम जमीन का बैनामा कर दिया। 27 जनवरी 2021 को सुबह करीब करीब ग्यारह बजे वह अपनी जमीन पर पहुंचा था। आरोप है कि उन्हें जमीन पर दोबारा न आने की धमकी दी। विरोध पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज कर वहां से भगा दिया था। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि सतीश कुमार कुंवर निवासी 293 यमुना एंक्लेव वार्ड नंबर 1 पानीपत हरियाणा, गुरप्रीत सिंह निवासी सिविल लाइन यूनियन बैंक के ऊपर तहसील हरिद्वार, दस्तावेज लेखक मोहम्मद शहजाद निवासी रुडक़ी और महमूद हसन निवासी सफरपुर रुडक़ी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version