सिडकुल की फैक्ट्री में डाका, तीन धरे
हरिद्वार। सिडकुल आईपी टू में शनिवार देर रात एल्युमिनियम पार्ट्स बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री में घुसे हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। फैक्ट्री में मौजूद चार सिक्योरिटी गार्ड की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उन्हें असलहे के दम पर आतंकित कर उन्हें गार्ड रूम में बंधक बनाकर कई लाख का एल्युमिनियम लूट ले गए। सुबह सूचना मिलने के बाद हरकत में आई सिडकुल पुलिस ने लूटा गया सामान बरामद करते हुए कबाड़ी तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस टीमें जुटी हैं।
उधर, एसएसपी अजय सिंह ने डकैती की वारदात को चोरी करार देने पर प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद उनियाल एवं रात्रि अधिकारी बारु सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है। पिटाई में बुरी तरह घायल हुए एक सिक्योरिटी गार्ड का इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा है।
घटना क्षेत्र के सिडकुल-बहादराबाद फोर लेन मार्ग पर बने डेंसो चौक के निकट फाइन ऑटो मेटयू एंड इंडस्ट्रीरियल रेडियेटर कंपनी की है। वर्ष 2018 से बंद पड़ी एल्युमिनियम पार्ट्स एवं रेडियेटर बनाने वाली फैक्ट्री को कुछ माह पूर्व ही किसी दूसरी कंपनी ने खरीदा है।