11/01/2024
सिडकुल की कंपनी में चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल की कंपनी में चोरी करने की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्लास, पेंचकस, सरिये के टुकडे़ और हथौड़ी, छेनी बरामद हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करने की योजना बनाने की बात को कबूला है। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि नेहरू कॉलोनी में स्कूल के समीप खाली प्लॉट में कुछ लोग बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शशि निवासी पानी की टंकी के पास सलेमपुर, टीनूपाल निवासी सलेमपुर अशोक वाटिका के पास रानीपुर और बंटी निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद बताया है।