सिंचाई टैंक बना पालीडुंगरा के लोगों के जी का जंजाल

बागेश्वर। तहसील के पालीडुंगरा में कृषि विभाग विभाग द्वारा बनाई गई सिंचाई टैंक लोगों के जी का जंजाल बन गया है। टैंक बने चार महीने हो गए, लेकिन अब तक उसे भरने के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। काम पूरा होने के बाद भी विभाग की ओर से भू स्वामी को मुआवजा नहीं मिल सका है। जिसके चलते वह टैंक को अपना बनाने पर तुला है। सभासद सहित अन्य लोगों ने विभाग से जल्द इस मसले का हल निकालने की मांग की। पालीडुंगरा में सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए कृषि विभाग की ओर से ढाई लाख रुपये की लागत से सिंचाई टैंक का निर्माण किया गया। चार माह पूर्व बनकर तैयार हुए टैंक में नजदीकी स्रोत से पानी उपलब्ध कराया जाना था। जिसके लिए विभाग ने पाइप लाइन बिछाने की बात कही थी। इसके बावजूद अब तक टैक में पानी नहीं पहुंचना है। इधर जमीन मालिक को भी टैंक बनाने के ऐवज में विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाना तय था। हालांकि अब तक वह अपनी धनराशि का इंतजार ही कर रहा है। किसानों का कहना है कि विभाग को कई बार टैंक के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। विभाग की इस अनदेखी के कारण लोगों में रोष पनप रहा है।
पालीडुंगरा में बना सिंचाई टैंक किसी एक का नहीं वरन सभी काश्तकारों का है। इसको बनाने के लिए सभी की सहमति से प्रस्ताव पास किया गया है। वर्तमान में टैंक में पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है। अगर कोई समस्या होगी तो उसकी जांच कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
-एसके सिंह, सहायक कृषि अधिकारी, कपकोट।

शेयर करें..