श्यामपुर में हाथी ने तोड़ी घर की दीवार

ऋषिकेश। श्यामपुर के वार्ड 6 में देर रात रिहायशी इलाके में धमके हाथी ने घर और गोशाला की दीवार तोड़ी और पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मक्के के खेत में घुसे हाथी ने खड़ी फसल को रौंद डाला। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी ने जंगल का रूख किया। बीते शनिवार को ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ के बोक्सा बस्ती वार्ड 6 में देर रात लोगों की नींद उस वक्त टूट गई, जब हाथी बस्ती में आ धमका। हाथी को देख घबराए लोग घरों की छत पर चढ़ शोर मचाने लगे। हाथी ने स्थानीय ग्रामीण विजय रयाल की गौशाला और भगवती प्रसाद रयाल के घर की दीवार तोड़ डाली। इस दौरान हाथी ने पालतू कुत्ते की गर्दन पर वारकर घायल कर दिया। उसके बाद हाथी ने गन्ने के खेत का रूख कर फसल को रौंद डाला। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी ने जंगल का रूख किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी जैन, सुरेन्द्र सिंह, प्रीति देवी, विनोद जुगलान ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र पुण्डीर का कहना है कि विभागीय कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे हैं, फिर भी ग्रामीणों की मांग पर श्यामपुर सहित सभी हाथी बाहुल्य क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी जाएगी।


Exit mobile version