शटर के ताले तोड़कर दुकान से लाखों की बैटरियां चोरी

रुड़की। कलियर-सोहलपुर मार्ग पर चोरों ने एक बैटरी की दुकान के शटर के ताले तोड़कर बैटरों पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। दुकान मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। पिरान कलियर-सोहलपुर मार्ग पर मुकरर्बपुर निवासी हसरत की बैटरी की दुकान है। बुधवार की रात को हसरत अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चला गया। गुरुवार सुबह हसरत जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान के शटर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे 21 बड़े बैटरे गायब थे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसआई शिवानी नेगी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी कैमरों में एक कार में चोर दुकान से बैटरों को भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित हसरत ने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर रखे 21 बड़े बेटरे चोरी कर लिए हैं। इनमें 15 नए बेटरे और 6 रिप्लेसमेंट के बेटरे थे। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version