श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बागेश्वर। उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण मजदूर संघ ने मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रमिकों का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी समस्याओं का हल नहीं हो रहा है। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह सडक़ों पर उतरेंगे और आंदोलन का बिगुल फूकेंगे।
सोमवार को मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गणेश सिंह बोरा के नेतृत्व में डीएम विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। मजदूरों को 280 रुपये हररोज के हिसाब से प्रशिक्षण भुगतान नहीं हो सका है। छात्रवृत्ति, प्रसवोपरांत लाभ, विवाहोपरांत, राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा, पेंशन, मृत्योपरांत लाभ और मृतक श्रमिकों के आश्रितों को लाभ नहीं मिल रहा है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी श्रमिकों से अभी तक कोषों दूर है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार श्रमिकों को लाभांवित नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर भागुली देवी, भूपाल सिंह, सोनू देवी, शिव चरन सिंह बिष्ट, विशन दत्त भट्ट, बबीता गढिय़ा आदि मौजूद रहे।