शोरूम से जेवर चोरी की आरोपी पार्लर संचालिका गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  करीब पौने दो माह पूर्व कस्बा बहादराबाद क्षेत्र में एक ज्वेलरी शोरूम से सोने और चांदी के जेवरात ले उड़ी दिल्ली की महिला को बहादराबाद पुलिस की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने महिला को हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसओ नरेश राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च को ओम ज्वेलर्स शोरूम के स्वामी संजीव कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला देखने के बहाने जेवरात लेकर फरार हो गई थी।


Exit mobile version