शोरूम में आग लगाने के मामले में केस दर्ज

देहरादून(आरएनएस)।  पलटन बाजार में कपड़ा कारोबारी के शोरूम में आग लगाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। इधर, व्यापार नेताओं के साथ ही राजनैतिक दलों ने भी अग्निकांड को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने साजिश के खुलासे की मांग की है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि नवनीत राजवंशी निवासी पलटन बाजार ने तहरीर दी कि उनका पलटन बाजार में कपड़ों का शोरूम हैं। बुधवार रात एक बजे किसी ने शोरूम में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगाता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। गल्ले में रखी 50 हजार रुपये की नकदी और फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। भट्ट ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने पलटन बाजार में हुई आगजनी की घटना को लेकर देहरादून में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दून में हर दिन कोई न कोई ऐसी आपराधिक वारदात हो रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बेखौफ अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।

error: Share this page as it is...!!!!