शो रूम में लगी आग, इधर भाग की उधर भाग

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक शो रूम में आग लगने के कारण भगदड़ मच गयी। जिस कारण चकराता रोड पर जाम लग गया। हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुुुुसार देहरादून के किशनपुर चौक पर एक मार्बल, फर्नीचर व ग्रेनाइट के शो रूम में आज शाम लगभग पांच बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते शो रूम से निकलने वाली लपटों ने पूरा शो रूम घेर लिया। इस से आसपास भगदड़ सी मच गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों के बारे में भी अभी कुछ खुलकर नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल माना जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version