शाट सर्किट से मुनस्यारी और मदकोट क्षेत्र में आग लगने की दो घटनाएं घटी

पिथौरागढ़। दीपावली की रात को मुनस्यारी और मदकोट क्षेत्र में विद्युत शाट सर्किट से आग लगने की दो घटनाएं घटी। मुनस्यारी के धूरातोली गांव में जहां छह मकान जले वहीं मदकोट के बाता ग्राम पंचायत के निर्तोली तोक में एक परचून की दुकान राख हो गई। दुकान में लगी आग से दो गैस सिलेंडर फटने से दुकान की छत तक उड़ गई और गांव में हडक़ंप मच गया। आग से गल्ले में रखी एक लाख की धनराशि सहित दस लाख रु पये का सामान खाक हो गया। निर्तोली गांव निवासी भगत सिंह की दुकान में शनिवार की रात को बिजली शाट सर्किट से आग लग गई। देर रात्रि लगी आग की भनक तक नहीं लगी। दुकान में रखा सामान सुलगने लगा। दुकान में ही रखे दो गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गए। लोग बाहर निकले तो भगत सिंह की दुकान से आग की लपटों से घिरी थी। ग्रामीण आग बुझाने को दौड़े, परंतु तब तक आग विकराल रू प ले लिया और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। ग्रामीण रात भर आग बुझाने में लगे रहे परंतु जब तक आग बुझती तब तक दुकान राख हो गई। दुकानदार भगत सिंह के अनुसार दुकान में दस लाख रुपए मूल्य का सामान और गल्ले में रखी एक लाख की धनराशि जल कर नष्ट हो गई। सूचना मिलने पर रविवार को राजस्व टीम और मदकोट चौकी से पुलिस जवान पहुंचे। आग से हुई क्षति का आंकलन किया गया। इस घटना को लेकर दुकानदार भगत सिंह सदमे में है। निरीक्षण को गई टीम ने आग लगने के प्रथम दृष्ट्या कारण बिजली का शाट सर्किट बताया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने इसे दैवीय आपदा मानते हुए पीडि़त को आपदा मद से मदद की गुहार लगाई है।


Exit mobile version