शॉर्ट सर्किट से लगी टायर की दुकान में भीषण आग

रुद्रपुर। बिजली के शॉर्ट सर्किट से बाजार में स्थित एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग पर डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान स्वामी को 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ओमेक्स आवासीय कालोनी निवासी धीरज मिकलानी की वीर हकीकत मार्ग में मिकलानी टायर की दुकान है। जहां पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों के टायर बेचे जाते हैं। सुबह
11: 30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दो और गाडिय़ां मौके पर बुलाई गई। दमकल विभाग ने लिक्विड फाम डालकर आग बुझाई। एफएसओ रामधारी यादव ने बताया कि आग से 30 लाख से अधिक रुपये के नुकसान का अनुमान है। वहीं आग लगने के बाद आसपास के दुकान स्वामियों में हडक़ंप मचा रहा। वहां एसपी सिटी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एसडीएम विशाल मिश्रा, सीओ अमित कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


Exit mobile version