शॉर्ट सर्किट से लगी मशरूम प्लांट में आग

रुडकी। धनौरी क्षेत्र के तेलीवाला जसवावाला मार्ग पर स्थित मशरूम प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगने से प्लांट में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्लांट में आग लगती देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। लगभग एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आग बुझाने का प्रयास किया, परन्तु उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया था। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार तेलीवाला जसवावाला मार्ग पर ऋषिकांत गर्ग का मशरूम का प्लांट है। रविवार को फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक वेल्डिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ और पास पड़े भूसे ने आग पकड़ ली। इससे पहले की काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया। प्लांट में आग की लपटें उठती देख पास के खेतों में काम कर रहे किसान भी प्लांट की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग लगने की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दोनों गाडिय़ों को 5 बार टैंकर भरने कलियर जल संस्थान जाना पड़ा। प्लांट मालिक ऋषिकांत गर्ग का कहना है कि प्लांट में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चौकी प्रभारी यशवन्त खत्री का कहना है कि वेल्डिंग मशीन से काम किये जाने से शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिससे प्लांट में आग लग गई, पुलिस ने फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।


Exit mobile version