29/07/2020
शोक सभा कर दी मृतकों को श्रद्धांजलि

बागेश्वर। सुयालबाड़ी में हुए हादसे में मारे गये लोगों को रामलीला कमेटी ने श्रद्धांजलि दी। रामलीला मैदान में हुई शोकसभा में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। मृतकों के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। हल्द्वानी से लौटते समय सुयालबाड़ी में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में रामलीला कमेटी के व्यवस्थापक प्रकाश नगरकोटी व दो अन्य मारे गए थे। उनके निधन पर हुई शोक सभा में हीरा सिंह कम्र्याल, वीरेंद्र नगरकोटी, दर्वान धपेाला, गणेश भौर्याल, कुंदन नगरकोटी, नवीन जोशी, अर्जुन माजिला, गंगा लाल वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इधर जिला बार एसोसिएशन ने भी हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी, धन सिंह ठठोला, चंदन ऐठानी, कुंडल धपोला, नवल भट्ट, खडक़ सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।