04/09/2021
शोघी में एक बस व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
आरएनएस शिमला। शोघी के पास निजी बस व बाइक में एक जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। निजी बस नम्बर एचपी-62-1484 व बाइक एचपी 63बी 5673 के बीच टक्कर हुई। मृतक की पहचान राजेश कुमार गांव गत्ताधार जिला सिरमौर के रूप में हुई है। जबकि घायल को सीएचसी शोघी से आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है।